राजधानी दिल्ली के दक्षिणी जिले में तीन नाबालिग लड़कों ने एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. जिसकी वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मदनगीर इलाके के निवासी मुकुल के रूप में हुई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे उन्हें मदनगीर इलाके में चाकू घोंपने की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया. जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक मुकुल का पड़ोसी है और उसकी उसके साथ पुरानी रंजिश है. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.